प्रोड्यूसर ने रूम में अकेले बुलाया, रोल के बदले मांगा फेवर, एक्ट्रेस बोली- उसकी नीयत...

16 July 2025

Photo: instagram @i_ashisinghh

टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह शो 'उफ्फ.. ये दिल है मुश्किल' में नजर आ रही हैं. उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है.

आशी सिंह का खुलासा 

एक्ट्रेस का कहना है उन्होंने करियर की शुरूआत में इसे झेला था. ये घटना उनके साथ 1 नहीं बल्कि 2-3 बार हुई थी.

जूम संग बातचीत में आशी ने कहा- शुरूआत में जब मैं ऑडिशन के लिए जाती थी. लोग रोल के बदले मुझसे फेवर मांगते थे.

एक शख्स था जो चाहता था मैं घर पर बैठूं और उसके प्रोजेक्ट्स का इंतजार करूं. वो मुझपर इंवेस्ट करना चाहता था. मैं समझ गई थी उसके इरादे ठीक नहीं हैं.

एक और शख्स था जिसने 5 लड़कियों में से मुझे चुना था. उसने मुझे प्रोड्यूसर से रूम में अकेले मिलने को कहा था.

मैं वहां अपनी मां के साथ गई थी. मुझे तो कुछ नहीं हुआ था लेकिन हां, वो लोग अजीब थे. मैं ये भी नहीं जानती थी वो काम करते भी हैं या नहीं.

आशी ने टीवी एक्टर्स के बॉलीवुड में टाइपकास्ट होने पर भी बात की. उनके मुताबिक, उन्होंने अभी तक ऐसा कुछ फेस नहीं किया है.

एक्ट्रेस का कहना है उन्हें टीवी एक्टर होने का फायदा मिला है. अगर आपके पास ज्यादा एक्सपीरियंस होता है तो बड़ा रोल मिलने के चांस होते हैं.

आशी ने टीवी शो मीत, ये उन दिनों की बात है, अलादीन- नाम तो सुना होगा में काम किया है. वो वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी में भी दिखी हैं.