मलयालम सिनेमा की एक्ट्रेस अपर्णा नायर की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. 1 सितंबर को एक्ट्रेस अपने घर में मृत पाया गया था. इसे खुदकुशी का मामला बताया गया था.
अपर्णा की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. एक्ट्रेस की मां बीना ने उनकी मौत का जिम्मेदार उनके पति संजीत को ठहराया है.
बीना का कहना है कि उनकी बेटी को संजीत बुरी तरह से मेंटल टॉर्चर करते थे, जिसकी वजह से वो परेशान थीं. एक्ट्रेस के परिवार का कहना है कि अपर्णा की मौत का जिम्मेदार संजीत ही है.
अपर्णा नायर के निधन के बाद उनकी बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बहन ने परेशान होकर आत्महत्या की है. वो अपने पति संजीत के हद से ज्यादा शराब पीने और किसी भी चीज पर ध्यान ना देने की आदत से दुखी थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर्णा की मां ने ये भी बताया है कि खुदकुशी करने से पहले एक्ट्रेस ने उन्हें कॉल कर अपने साथ हो रहे मेंटल टॉर्चर की सारी कहानी बताई थी. साथ ही कहा था कि अब वो ये सब नहीं सह सकती हैं.
बीना के मुताबिक, उनसे बात करने के कुछ मिनट बाद ही उनकी बेटी अपर्णा ने आत्महत्या कर ली थी. दूसरी तरफ संजीत ने खुद पर लगे सभी इल्जामों को मानने से मना कर दिया है.
अपर्णा नायर और संजीत की दो बेटियां हैं. 33 साल की एक्ट्रेस को घर पर अपने कमरे में छत से लटका पाया गया था. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.