04 May 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने पैपराजी वीडियोज से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं.
जया कई मौकों पर पैप्स को उनकी फोटो या वीडियो लेने के लिए डांटती नजर आती हैं. कई यूजर्स एक्ट्रेस के इस बर्ताव से नाखुश नजर आते हैं. कई बार वो उन्हें सोशल मीडिया पर उनके इस बर्ताव के लिए ट्रोल भी करते हैं.
अब हाल ही में एक्ट्रेस अंजली आनंद ने जया बच्चन संग अपने रिश्तों और उनके नेचर पर बात की है. उन्होंने कहा कि जया बच्चन रियलिटी में काफी फन और मजेदार इंसान हैं जिनके साथ आप रहना पसंद करेंगे.
अंजली ने बॉलीवुड बबल संग एक इंटरव्यू में कहा, 'जया जी मेरी सबसे फेवरेट इंसान हैं. पैप वीडियोज कुछ नहीं है. वो एक दादी हैं, उनकी पोती साथ में चल रही है आप भी बोलेंगे कि फोटो मत खींचो, फोन हटाओ.'
'उनकी पोती का अगर कोई वीडियो लेगा तो कैसा लगेगा? वो एक दादी हैं जिनसे थोड़ा डरना भी चाहिए. मुझे उनसे डर नहीं लगता है, वो बहुत मजेदार इंसान हैं. वो मुझे सीन के बीच में हंसाती थीं.'
अंजली ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे काफी सारा खाना खिलाया है, और मेरा इतना ज्यादा ध्यान रखा है. जो लोग उनके बारे में गलत सोचते हैं, वो वैसी नहीं हैं. वो दिल की बहुत अच्छी हैं. वो और शबाना आजमी एक छोटी बच्ची की तरह हैं.'
अंजली ने जया बच्चन के साथ करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम किया था. इस दौरान एक्ट्रेस जया बच्चन की पोती का रोल प्ले कर रही थीं. वहीं शबाना आजमी भी उसी फिल्म का हिस्सा थीं.