18 March 2023 PC: Instagram

गांव जाकर ग्लैमर भूली मशहूर एक्ट्रेस, शादी के 6 साल बाद पहुंची ससुराल, पति के कहने पर लिया घूंघट

शादी के 6 बाद ससुराल पहुंची एक्ट्रेस

भोजपुरी एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना सेठ काफी पॉपुलर हैं. संभावना अपनी लाइफ का हर मोमेंट अपने व्लॉग के जरिए फैंस संग शेयर करती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

संभावना इन दिनों अपनी लग्जूरियस लाइफ छोड़कर गांव में समय बिता रही हैं. एक्ट्रेस अपने पति और सास-ससुर संग ससुराल गई हुई हैं. 

संभावना सेठ की ससुराल गोरखपुर में है. एक्ट्रेस ससुराल वालों संग पूजा के लिए गांव पहुंचीं. संभावना पति और सास-ससुर संग बाबा गोरखनाथ के दर्शन करने के लिए गई हैं. 

संभावना सेठ ने बताया कि वो शादी के 6 साल बाद अपने असली ससुराल आई हैं, जो गोरखपुर में है.

गांव जाकर संभावना सेठ सलवार सूट पहने ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं. सलवार सूट में भी वो स्टनिंग लगीं. 

गांव की गलियों में जाते समय संभावना के पति उनके साथ मस्ती मजाक करते हुए दिखे. अविनाश ने एक्ट्रेस से घूंघट लेने को कहा. 


पति के कहने पर संभावना भी लंबा घूंघट ले लेती हैं. हालांकि, फिर घूंघट हटाकर सिर पर दपट्टा लेकर गांव में घूमती हैं.

गांव की गलियां, खेत देखकर एक्ट्रेस काफी खुश हो जाती हैं. गांव के सफर को संभावना ने काफी एन्जॉय किया.

संभावना की सादगी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस का उनके ससुराल वालों संग बॉन्ड देखने लायक है.