15 April 2024
Credit: Social Media
निदा यासिर पाकिस्तानी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. साल 2011 में उन्होंने अपना सेलिब्रिटी टॉक शो 'गुड मॉर्निंग पाकिस्तान' लॉन्च किया था.
तब से अब तक निदा यासिर के शो में पाकिस्तानी सिनेमा के कई बड़े सितारे शामिल हो चुके हैं. जहां वो सेलेब्स से उनकी लाइफ से जुड़े कई सवाल-जवाब करती हैं.
लेकिन अब निदा यासिर खुद नादिया खान और एजाज असलम के एक टॉक शो में गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां उनसे सवाल किए गए.
शो में निदा यासिर से पूछा गया कि उनके शो में कई नामी सितारे आ चुके हैं, लेकिन अब तक फवाद खान उनके शो में क्यों नहीं दिखे?
इस सवाल पर निदा यासिर ने झट से जवाब दिया- ...क्योंकि फवाद बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव हैं. हम उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकते.
शो के होस्ट ने निदा से पूछा- क्या सिर्फ यही वजह है? इस पर निदा बोलीं- हां बिल्कुल. निदा ने आगे कहा कि उनकी दोस्त और एक्ट्रेस माहिरा खान कई बार उनके शो में आ चुकी हैं.
इसपर एजाज ने तंज कसते हुए कहा- वो सिर्फ इसलिए आईं, क्योंकि माहिरा अपनी फिल्म प्रमोट करना चाहती थीं.
वहीं, निदा को चिढ़ाते हुए नादिया ने कहा कि फवाद खान उनके शो में तो 2 से 3 बार आ चुके हैं. लेकिन निदा भी चुप नहीं रहीं, उन्होंने नादिया को जवाब दिया कि उस टाइम पर फवाद कोई बड़े स्टार नहीं थे.
वैसे फवाद खान के लिए पाकिस्तानी सिनेमा की दो बड़ी हसीनाओं को इस तरह लड़ता देखकर आप क्या कहना चाहेंगे?