साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम इन दिनों अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. अर्चना को बिग बॉस 16 से खास पहचान मिली है.
लेकिन अर्चना की जर्नी काफी मुश्किल से भरी रही है. एक्ट्रेस ने काफी स्ट्रगल किया है. इंग्लिश ना बोल पाने पर भी उन्हें काफी ताने सुनने को मिले हैं.
ईटाइम्स संग इंटरव्यू में अर्चना ने मुश्किल दिनों को याद किया. अर्चना ने बताया की उन्होंने अपनी जर्नी टेली कॉलिंग की छोटी सी जॉब से शुरू की थी.
कॉलिंग जॉब के लिए एक्ट्रेस को 6 हजार रुपये मिलते थे. इन पैसों में वो घर किराया देती थीं और अपना गुजारा करती थीं. लेकिन फिर वो कंपनी बंद हो गई थी.
तब उनकी मां ने अपनी सोने की ज्वैलरी को गिरवी रखकर उन्हें 33 हजार रुपये दिए थे, जिससे वो मुंबई आईं.
मुंबई आकर अर्चना पीजी में रहीं. फिर उन्होंने ऑडिशन देने शुरू कर दिए. इस तरह उन्हें एक शो में छोटा सा रोल मिला.
अर्चना ने बताया कि इंग्लिश ना आने की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया. एक्ट्रेस बोलीं लोग उन्हें अनपढ़-गवार समझते थे.
अर्चना ने कहा कि PG में रहने में उन्हें मुश्किल हो रही थी, फिर उन्होंने मुंबई में एक चॉल में रहना शुरू कर दिया.
एक्ट्रेस ने कहा कि रात में उनकी चॉल में चूहे आ जाते थे और सोते समय उनके पैरों में काट लेते थे.
अर्चना ने चॉल में मुश्किलें झेलीं. उनके पास पैसे नहीं होते थे. ऐसे में वो सिर्फ वड़ा पाव खाकर गुजारा करती थीं.