एक्ट्रेस अर्चना गौतम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अर्चना को बिग बॉस से बड़ी पॉपुलैरिटी मिली है.
अर्चना ने बिग बॉस में अपने बिंदास एटीट्यूड से फैंस के दिल जीते. उनके स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस को भी फैंस ने काफी पसंद किया.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अर्चना ने अब अपने बारे में बड़ा खुलासा किया है. अर्चना ने कहा कि करियर की शुरुआत में वो काफी नादान थीं.
अर्चना ने कहा कि वो स्टाइलिश दिखना चाहती थीं. उस वक्त उन्हें लगता था कि छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनने या फिर क्लीवेज दिखाने पर वो स्टाइलिश दिखेंगी.
अर्चना ने कहा- मुझे लगता था कि लोगों को लगेगा कि मैं अट्रैक्टिव हूं. लेकिन फिर बाद में मुझे एहसास हुआ कि ये सब करने का कोई फायदा नहीं है.
'मैंने तब सोचा कि मुझे साउथ सिनेमा में चले जाना चाहिए, शायद वहां मुझे कुछ बड़ा प्रोजेक्ट मिल जाए. मुझे 2 साउथ की फिल्में मिलीं, लेकिन वो बड़ी हिट नहीं हुईं.'
अर्चना गौतम ने ये भी बताया कि वो पार्टियों में लोगों को देखकर खुद को ग्रुम करती थीं.
वो देखती थीं कि बड़ी पार्टियों में लड़कियां कैसे चलती हैं. यूट्यूब से उन्होंने मेकअप करना सीखा. फिर साल 2014 में उन्होंने मिस यूपी का खिताब भी जीता था.
इसके बाद अर्चना ने मिस इंडिया बिकिनी इंडिया का टाइटल भी अपने नाम किया. इन दिनों वो बिग बॉस से मिले अपने फेम को एन्जॉय कर रही हैं.