3 अक्टूबर 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम मिलना कई टैलेंटिड एक्टर्स का सपना होता है. और उसके बाद अगर काम मिल गया, तो उसमें सफलता मिलना काफी मुश्किल होता है.
लेकिन बॉलीवुड में कम समय में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही एक बातचीत में अपने दिल की बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें 'इम्पोस्टर सिंड्रोम' है.
न्यूज 18 से बातचीत में अनन्या ने बताया, 'मुझे इम्पोस्टर सिंड्रोम एक सिंपल सी चीज से भी आता है जैसे मेरा नाम. किसी भी इंटरव्यू के दौरान, मुझे ऐसा लगता है कि मेरा नाम असल में मेरा नहीं है और ये मुझे तीसरे इंसान की तरह महसूस कराता है.'
'वो चीज मुझे तुरंत एक अलग इंसान बना देती है. जब मैं अपने आप को किसी बिलबोर्ड पर देखती हूं, तो मुझे नहीं लग रहा होता कि ये मैं ही हूं.'
'यही मेरे साथ अपनी फिल्म देखते हुए होता है. मैं अपनी फिल्म को ऑडियंस की तरह देखती हूं और भूल जाती हूं कि उसमें मैं हूं.'
अनन्या ने ये भी बताया कि वो क्यों फिल्म के सेट पर लोगों से सलाह मांगती रहती हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे हर समय अपने काम में लोगों की सलाह चाहिए होती है क्योंकि मैं अपने आप पर काफी सख्त हूं.'
'अगर डायरेक्टर ने मेरा शॉट सही भी कह दिया होता है, मैं फिर भी उससे खुश नहीं होती. मैं हमेशा ये सोचती हूं कि मैं और बेहतर कर सकती हूं.'
'अगर ये सब मेरे बस में होता तो मैं सबकुछ दोबारा शूट करती क्योंकि मुझे मालूम है कि मैं और अच्छा कर सकती हूं.'
अनन्या ने आगे सोशल मीडिया से मिलने वाली हेट पर भी बात की और बताया कि क्या वो भी उनके इम्पोस्टर सिंड्रोम का एक कारण है या नहीं.
'ये कुछ दिनों पर निर्भर करता है. कुछ दिन, मैं अपने बारे में गलत पढ़ लेती हूं लेकिन वो मुझे नहीं इफेक्ट करता.'
'अगले दिन मैं वही सब सोचती रहती हूं कि कैसे एक इंसान ने इंस्टाग्राम पर लिखा की मैंने अच्छा नहीं किया और मैं उसकी बातों को मानकर सोचने लगती हूं कि मैंने सच में अच्छा नहीं किया.'
'ये और बढ़ जाता है जब सेट पर मेरा दिन अच्छा नहीं जा रहा होता, शॉट देने में दिक्कत हो रही होती है. ये बड़ा अजीब है कि कैसे सोशल मीडिया आपके दिमाग पर हावी हो जाता है और वो अपको गलत तरीके से इफेक्ट करता है.'
आप को बता दें कि इम्पोस्टर सिंड्रोम कोई बीमारी नहीं है. इसमें इंसान अपने हुनर और काबिलीयत पर शक करता है, जबकि बाकी दुनिया के लिए वो टैलेंटिड होता है, तब उसे लगता है कि उसको इम्पोस्टर सिंड्रोम है.
यह एक प्रकार की मानसिकता है जो बहुत आम है और कई बॉलीवुड के सिलेब्रिटी भी इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं.
बात करें अनन्या की आने वाली फिल्मों की तो वो नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म CTRL में नजर आएंगी.