टीवी ऑडियंस के बीच एक धमाकेदार शो के सीक्वल की एंट्री होने वाली है. करणवीर बोहरा और सृति झा का पॉपुलर शो सौभाग्यवती भव का सेकंड सीजन अनाउंस हुआ है.
अमनदीप को मिला बड़ा शो
विराज डोबरियाल का रोल इस बार भी करणवीर बोहरा निभाएंगे. सृति झा और हर्षद चोपड़ा की जगह नए सितारे होंगे. धीरज धूपर और अमनदीप सिद्धू की जोड़ी फैंस को दिखेगी.
सौभाग्यवती भव के पहले सीजन को ग्रैंड सक्सेस मिली थी. ये शो घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे पर था. इस शो ने सृति को रातोरात स्टार बनाया. आज वो टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं.
सौभाग्यवती भव-नियम और शर्तें लागू में हीरोइन का रोल टीवी एक्ट्रेस अमनदीप को मिला है. वो इससे पहले भी कई सीरियल्स में दिखी हैं. लेकिन अभी तक उनके करियर को उड़ान नहीं मिली है.
पर लगता है अब अमनदीप के अच्छे दिन आ गए हैं. सौभाग्यवती भव 2 जैसा बड़ा प्रोजेक्ट पाकर उनके हाथ जैकपॉट लगा है. ये शो उनके करियर को पीक पर लेकर जा सकता है.
एक्ट्रेस ने तंत्र, छोटी सरदारनी, नागिन 6, चाशनी, परमावतार श्री कृष्ण, विष या अमृत- सितारा, ये प्यार नहीं तो क्या है, तेरे मेरी इक जिंदड़ी जैसे शोज किए हैं.
किसी शो में उन्हें लीड रोल मिला तो कुछ में अमनदीप ने सपोर्टिंग रोल्स किए. उनके काम को लोगों ने पसंद किया. लेकिन टीवी का बड़ा चेहरा अभी तक वो नहीं बन सकीं.
एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. उनकी किलर स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं. देखते हैं अमनदीप का करियर अब क्या मोड़ लेता है.