8 APRIL'24
Credit: Instagram
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की जोड़ी बिग बॉस से फेम में आई. कपल ने लव मैरिज की थी.
हाल ही में कपल ऑफ थिंग्स को दिए इंटरव्यू में नील ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या ने पहले प्रपोज किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
हालांकि इसकी एक अहम वजह थी. उस वजह को सुन हर कोई नील को परफेक्ट पार्टनर बता रहा है.
नील ने बताया कि ऐश्वर्या और वो दोस्त थे. दोनों बेहद करीब आ गए थे. लेकिन वो पहला मूव नहीं ले रहे थे.
इस बात से ऐश्वर्या को फ्रस्ट्रेशन होने लगी थी. उन्होंने एक दिन नील के सामने अपनी पूरी फीलिंग्स बयां कर डाली.
लेकिन नील ने करियर पर फोकस करने की बात कहते हुए मना किया और कहा कि वो किसी और चीज पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं.
ये कहने की वजह बताते हुए नील बोले- जब मैंने गुम है किसी के प्यार में जॉइन किया था तब मैं स्ट्रगल कर रहा था. फाइनेंशियली स्टेबल नहीं था.
तब मेरे अकाउंट में सिर्फ 80 हजार रुपये ही थे. और उस कंडीशन में मेरा शादी की बात सोचना ही मुश्किल था.
मुझे ऐश्वर्या से कोई फ्लिंग नहीं करना था, मैं उससे शादी करना चाहता था. इसलिए उस वक्त मना करना ठीक था.