2 May, 2023 PC: Instagram

ढीला पजामा पहनकर निकली एक्ट्रेस, ट्रोल्स पड़े पीछे- मैडम पहले ठीक तो कर लो

नेहा की बहन हुई ट्रोल

आयशा शर्मा अक्सर ही जिम के बाहर स्पॉट हो जाती हैं. उन्हें कई बार बहन नेहा शर्मा के साथ स्पॉट किया गया है. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन इस बार आयशा अकेले पैपराजी के कैमरा में कैद हुईं. उन्हें देख फोटोग्राफर्स ने पूछा नेहा कहां है. 

आयशा ने कैमरा को पोज देते हुए जवाब दिया कि - नेहा फिल्म जोगीरा सा रा के प्रमोशन और शूट में बिजी हैं. 

इस दौरान आयशा लूज ट्रैक पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा में नजर आईं. व्हाइट स्नीकर्स, बैकपैक और हाथ में बॉटल लिए एक्ट्रेस काफी कूल लगीं. 

लेकिन आयशा ट्रोल भी हो गईं. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने ट्रैक पैंट को ऊपर से फोल्ड किया हुआ था. 

लेकिन वो बार बार अपनी इस खिसकती पैंट को खींचती हुई नजर आईं. ये देख यूजर्स को तो जैसे मौका मिल गया. 

एक यूजर ने लिखा- मैडम के पजामे का नाड़ा ढीला है, सरक रही है. बार बार इनको खींचना पड़ रहा है. 

वहीं एक और ने लिखा- ये लोग भी लंबे पजामे को फोल्ड कर लेते हैं. दूसरे ने लिखा- पैंट ही नहीं संभल रही है. 

आयशा शर्मा ने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से डेब्यू किया था. वहीं कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.