पुल‍िस अफसर रहीं एक्ट्रेस की मां, रिटायरमेंट के बाद किया ग्रेजुएट, ऐसे हुई परवरिश

12 MAY 2024

Credit: @aahanakumra

आहना कुमरा की मां के लिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा. वो सही मायने में एक इंस्पिरेशन हैं. वो 68 की उम्र में 90 प्रतिशत पाकर ग्रैजुएट हुई हैं.

आहना की मां हैं इंस्पिरेशन

आहना की मां सुरेश बालियान कुमरा एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर 40 साल की सर्विस दे चुकी हैं. उन्होंने वाराणसी में डीएसपी के पद पर काम किया है.

HT से बातचीत में राष्ट्रपति से सम्मान पा चुकीं आहना की मां ने बताया कि पुलिस की नौकरी के साथ बच्चों की परवरिश करना, घर संभालना बहुत मुश्किल होता है. 

लेकिन मैं खुश हूं. क्योंकि मैं जब भी घर वापस आती थी, मेरी दोनों बच्चियां (आहना और शिवानी) बहुत खुशी से मेरी दिन भर की कहानियां सुनती थी. 

चाहे वो किसी सस्पेक्ट का इंटेरोगेशन हो या कहीं रेड मारी गई हो. इसी पर आहना ने बताया कि मम्मा हमेशा तैयार रहती थीं, अपनी ड्यूटी करने के लिए. यही क्वालिटीज हमारे अंदर भी आई हैं.

आहना ने आगे बताया कि हमें लगा था कि 40 साल की सर्विस से रिटायर करने के बाद ये रिलैक्स हो जाएंगी. लेकिन इन्होंने 68 की उम्र में LLB प्रोग्राम में दाखिला लिया और 90 प्रतिशत से ग्रैजुएट हुईं. 

इसी तरह से मम्मा हमें हर पड़ाव पर इंस्पायर करती आ रही हैं. वो मानती हैं कि आपको वही करना चाहिए जो आपका दिल कहता हो. मम्मा का किरदार ऑनस्क्रीन निभा पाना मेरे लिए हमेशा मुश्किल होगा.

इसी के साथ सुरेश ने बेटी आहना के करियर पर बात की और बताया कि उन्हें सर सर सरला प्ले और ओटीटी सीरीज सैंडविच फॉरएवर पसंद है. वो मानती हैं कि आहना बेस्ट एक्ट्रेस हैं.

आहना की मां का कहना है कि इंडस्ट्री में आजतक फीमेल कॉप्स को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है. उन्हें बेहतर तरीके से लिए जाने की जरूरत है.