फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शोबिज इंडस्ट्री में एक कंट्रोवर्सी आपको अर्श से फर्श तक पहुंचा सकती है. इन विवादों ने कईयों का करियर खत्म किया है.
इन सेलेब्स का बर्बाद हुआ करियर
हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्हें विवाद में फंसने के बाद करियर में सेकंड चांस मिला. इन दिनों शीजान खान चर्चा में हैं.
शीजान को तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में जेल की हवा खानी पड़ी थी. बेल पर छूटे एक्टर को खतरों के खिलाड़ी 13 में एंट्री मिली है.
स्टंट रियलिटी शो में शीजान के पार्टिसिपेट करने का तुनिशा की मां ने काफी विरोध किया. बावजूद इसके एक्टर शो में दिखेंगे.
रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जेल जाना पड़ा था. काफी ट्रोलिंग, हेट कैंपेन के बाद रिया का करियर बैक टू ट्रैक हुआ है.
वे टीवी के मोस्ट फेमस शो रोडीज के 19वें सीजन में गैंग लीडर बनी हैं. उनके कमबैक के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
सूरज पंचोली पर जिया खान की सुसाइड का आरोप लगा था. इस केस में वे बरी हो गए हैं. 10 साल बाद कोर्ट का फैसला आया था.
मगर इस केस ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया. कंट्रोवर्सी की वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिली. जो मिलीं वे फ्लॉप हुईं.
शाइनी आहूजा की एक्टिंग और लुक्स के सभी दीवाने थे. लेकिन रेप का आरोप लगने के बाद उनका करियर खत्म हो गया.
फरदीन खान का करियर पीक पर था. तभी वे ड्रग्स केस में फंसे और फिल्मी पर्दे से गायब हो गए.
शक्ति कपूर पर रोल दिलाने के लिए सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगा था. उनका स्टिंग ऑपरेशन वायरल हुआ था.
इस स्कैंडल ने शक्ति कपूर के करियर को बर्बाद किया. मेकर्स उन्हें फिल्मों में लेने से कतराने लगे.