स्टार्स अपनी इमेज को लेकर हमेशा अलर्ट रहते हैं. कई सितारे हैं जो पर्दे पर उम्र से बड़ा दिखने में हिचकते हैं.
बड़े बच्चों के पेरेंट्स या स्क्रीन पर बूढ़ा दिखने से उन्हें दिक्कत है. इन एक्टर्स ने समझौता ना करते हुए बड़े शोज को बीच में छोड़ा है.
एक्टर शक्ति अरोड़ा ने इसीलिए कुंडली भाग्य शो से अलविदा कहा है. वे 28 साल के बेटे के पिता का रोल नहीं करना चाहते थे.
सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की लीड जोड़ी नकुल मेहता और दिशा परमार भी शो में जनरेशन लीप से खुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया.
एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने हिट शो जमाई राजा को बीच में छोड़ दिया था. वे अपनी उम्र से बड़ा रोल नहीं करना चाहती थीं.
एक्ट्रेस ईशा सिंह ने पॉपुलर शो 'इश्क का रंग सफेद' बीच में छोड़ा था. एक्ट्रेस मां का रोल नहीं करना चाहती थीं.
शोएब इब्राहिम ने ससुराल सिमर का लीप के बाद छोड़ दिया था. वे पर्दे पर पिता का रोल नहीं निभाना चाहते थे.
सुरभि चंदना ने सीरियल इश्कबाज जब छोड़ा तो फैंस अपसेट हुए थे. सुरभि स्क्रीन पर नकुल मेहता की मां का रोल नहीं करना चाहती थीं. इसी शो में एक्ट्रेस ने नकुल संग रोमांस किया था.
एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने 'एक था राजा एक थी रानी' में क्वीन का रोल प्ले किया था. लीप के बाद उन्होंने भी सीरियल को अलविदा कहा था.