12 May 2025
Credit: Instagram
इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं जो फेम के लिए तरसते हैं. लेकिन कुछ हैं जो फेम पाने के बाद शोबिज को टाटा-बाय बाय बोल देते हैं.
हाल ही में बिग बॉस 17 में दिखीं सोनिया बंसल ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है. वो सेल्फ डिस्कवरी के लिए अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं.
अनुपमा शो से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस अनघा भोंसले ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. उनके फैसले ने कई को हैरान किया है. वो कृष्ण भक्ति में लीन हो चुकी हैं.
अनघा ने अपना नाम बदलकर राधिका गोपी DD कर लिया है. इंडस्ट्री छोड़ने की वजह अनघा ने राजनीति, अनहेल्दी कॉम्पिटिशन और अच्छा दिखने की होड़ बताया.
सौम्या सेठ को शो नव्या से लाइमलाइट मिली थी. अपने करियर के पीक पर उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ी. यूएस बेस्ड एंटरप्रन्योर से शादी की. हालांकि उनकी ये शादी टूट चुकी है.
सौम्या की दूसरी शादी 2023 में हुई है. अब वो रियल एस्टेट इंडस्ट्री में कदम जमा चुकी हैं. इंवेस्टर और कम्यूनिटी बिल्डर भी हैं.
मोहिना कुमारी सिंह कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है' से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. लेकिन 2019 में शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी.
फिलहाल मोहिना का फोकस मदरहु़ड पर है. वो दो बच्चों की मां हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
आशका गोराड़िया ने कई हिट शोज में काम किया है. उन्होंने भी करियर के पीक पर एक्टिंग को छोड़ा. वो अब योगा सिखाती हैं. साथ ही कॉस्मेटिक बिजनेस चलाती हैं.
अदिति मलिक को शो शरारत से फेम मिला था. सालों पहले वो शोबिज को अलविदा कह चुकी हैं. वो होटल की मालकिन हैं. उनके कई बड़े रेस्टोरेंट हैं.