9 April 2024
Credit: Instagram
फिल्म पुष्पा 2 के टीजर में अल्लू अर्जुन के फीमेल गेटअप ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. सिल्क साड़ी, ईयरिंग्स, लाउड मेकअप और घुंघरू पहने अल्लू को देखना ट्रीट है.
फीमेल गेटअप में एक्टर को देख फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. अपने रोल में वो जमे हैं. वैसे अल्लू पहले हैंडसम एक्टर नहीं जिन्होंने स्क्रीन पर साड़ी पहनी हो.
अक्षय कुमार, गोविंदा से लेकर कमल हासन तक, कई एक्टर्स ने बिना हिचके स्क्रीन पर फीमेल लुक लिया है. डिटेल में जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में.
आयुष्मान खुराना ने मूवी ड्रीम गर्ल में पूजा बनने के लिए साड़ी पहनी थी. साड़ी में डांस करते उन्हें देखना मजेदार था. अपने रोल के साथ उन्होंने जस्टिस किया था.
अक्षय कुमार कभी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते. फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में वो ट्रांसजेंडर बने. एक्टर को साड़ी, बिंदी, चूड़ी पहने देखकर फैंस हैरान हुए थे.
आशुतोष राणा जो भी रोल करते हैं उसमें रम जाते हैं. मूवी दुश्मन में उन्होंने फीमेल गेटअप लिया था. इस रोल को उन्होंने उम्दा निभाया.
गोविंदा को मूवी आंटी नंबर 1 में साड़ी, बिंदी, मेकअप और हेयरडो में देखना दिलचस्प था. कई सीन्स में उन्हें पहचानना मुश्किल रहा.
चाची 420 में कमल हासन ने कमाल किया था. बूढ़ी महिला के किरदार में उन्होंने ऐसा दमदार एक्ट दिखाया कि हर कोई उनका मुरीद हो बैठा.
मूवी पेइंग गेस्ट में श्रेयस तलपड़े ने महिला का लुक लिया था. ये फिल्म नहीं चली थी. लेकिन एक्टर के काम को काफी सराहा गया था.
रितेश देशमुख ने फिल्म अपना सपना मनी मनी में महिला का रोल प्ले किया. साड़ी-मेकअप में उन्हें देखकर कोई भी पहचानने में गच्चा खा जाए.