27 March, 2023 Photos: Social Media

जब इंटीमेट सीन्स देते हुए स्टार्स भूले लिमिट, कट बोलने के बाद भी चलता रहा रोमांस

जब सीन के दौरान बहके स्टार्स

फिल्मों के इंटीमेट सीन्स तो आपने कई बार देखे होंगे. लेकिन कभी कभी इन सीन्स के पीछे बड़े ही मजेदार किस्से छिपे होते हैं.

कई दफा स्टार्स स्क्रीन पर रोमांटिक सीन्स करते हुए कंट्रोल खो बैठते हैं. रील का रोमांस रियलिटी में बदल जाता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ये जवानी है दीवानी के एक सीन में रणबीर को एलविन शर्मा के जख्मी पैरों को छूते हुए फ्लर्ट करना था.

मगर सीन कट होने के बाद भी रणबीर का रोमांस जारी रहा. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

अ जेंटलमैन मूवी में जैकलीन फर्नांडीज-सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक सीन में स्टीमी किसिंग सीन करना था. दोनों सीन में ऐसा बहे कि डायरेक्टर के कट बोलने पर भी किस करते रहे.

टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फिल्म द फ्लाइंग जट में साथ दिखे. दोनों किसिंग सीन्स के बीच ऐसा बहे कि कट के बाद भी उनका रोमांस चालू रहा.

फिल्म प्रेम धरम में विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच लव मेकिंग सीन था.

कहते हैं सीन खत्म होने के बाद भी विनोद खन्ना का रोमांस चलता रहा. उन्होंने डिंपल को अपने से दूर नहीं जाने दिया.

मूवी दयावान में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच लव मेकिंग सीन्स काफी हिट रहा. 

ये सीन फिल्माते वक्त विनोद खन्ना फिर जज्बातों में बह गए थे. वे माधुरी को किस करते रहे. दयावान मूवी में माधुरी-विनोद की सिजलिंग केमिस्ट्री सबको पसंद आई थी.