04 April 2025
Credit: Insstagram
अमेजॉन प्राइम पर यूं तो कई सीरीज आ चुकी हैं लेकिन 'पंचायत' सीरीज का क्रेज लोगों के बीच कई ज्यादा है. इसकी कहानी और किरदार असल जिंदगी से काफी मेल खाते हैं.
सीरीज की पॉपुलैरिटी इतनी है कि इसके मीम्स भी पॉप वर्ल्ड में इस्तेमाल किए जाते हैं. 'पंचायत' से कई गुमनाम एक्टर्स को पहचान मिली है. लोग अब उन्हें उनके असली नाम के बदले किरदार के नाम से बुलाते हैं.
आज हम आपको उन्हीं एक्टर्स से मिलवाएंगे जिनकी जिंदगी 'पंचायत' सीरीज के बाद काफी बदल गई. सबसे पहले हैं फुलेरा गांव के सचीव अभिषेक त्रिपाठी जिन्हें जनता जीतू भईया के नाम से भी जानती है.
इनका असली नाम जितेंद्र कुमार है, जो 'पंचायत' के अलावा 'कोटा फैक्ट्री' में भी नजर आते हैं. इसके अलावा वो बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. जीतू का नाम 'पंचायत' सीरीज के बाद काफी ज्यादा बढ़ा है.
फैजल मलिक उर्फ 'प्रहलाद चा' की कहानी जिस तरह सीजन 2 के बाद बदली, उसने सभी को रुला दिया. उनका किरदार पूरी सीरीज में बाकी एक्टर्स की तरह काफी जरूरी है. उन्हें लोग अब उनके 'पंचायत' के किरदार से ज्यादा जानते हैं.
चंदन रॉय 'पंचायत' में जुगाडू विकास का किरदार निभाते हैं. वो हर किसी किरदार की जिंदगी में एक अलग महत्व रखता है और यही वजह है कि उन्हें लोग इतना पसंद करते हैं. वो सीरीज के लगभग सभी एपिसोड्स में नजर आ चुके हैं.
सीरीज में 'बनराकस' यानी भूषण का किरदार दुर्गेश कुमार ने निभाया था. उनका नीम 'देख रहा है बिनोद' भी काफी पॉपुलर है. जिसके बाद उनका किरदार हर सीजन बड़ा होता गया. उन्हें भी 'पंचायत' की पॉपुलैरिटी का खूब फायदा हुआ.
'पंचायत' में रिंकी के किरदार में एक्ट्रेस सनविका का काम काफी शानदार रहा है. वो सीरीज में लगातार अपने किरदार को बड़ा बनाती आई हैं जिसके कारण लोग उनके फैन बन गए हैं. उनकी लव स्टोरी भी लोगों को पसंद आती है.
फुलेरा गांव में प्रधान मंजू देवी से भिड़ने वाली क्रांति देवी का किरदार भी ऑडियंस को काफी पसंद आता है. जिसे एक्ट्रेस सुनीता राजवर ने प्ले किया है. यूं तो वो इंडस्ट्री में काफी समय से हैं लेकिन उनका नाम 'पंचायत' से भी काफी हुआ है.
'पंचायत' सीरीज में भूषण का साथ देने वाले बिनोद और माधव का किरदार भी काफी मजेदार है. उनके किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसे प्ले करने वाले एक्टर्स अशोक पाठक और बुल्लो कुमार का नाम काफी बड़ा हो गया.
अंत में बात करें 'पंचायत' सीरीज की, तो अब इसका चौथा सीजन भी 2 जुलाई 2025 में रिलीज होने जा रहा है. इस बार फुलेरा की कहानी में कई सारे बदलाव आए हैं जिसे देखने में उम्मीद है बाकी सीजन की ही तरह मजा आने वाला है.