37 साल के एक्टर पर शादी का प्रेशर, गर्लफ्रेंड संग लीक हुआ था Liplock वीडियो

21 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर विजय वर्मा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. 

विजय पर है शादी करने का दबाव

विजय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में उन्होंने ये कन्फर्म किया था कि वो तमन्ना को डेट कर रहे हैं.   

एक इंटरव्यू में विजय ने बताया कि उनकी फैमिली उन पर काफी समय से शादी का दबाव डाल रही है. विजय ने बताया, "मैं मारवाड़ी हूं और हमारे समाज में लड़कों की शादी की उम्र 16 साल मानी जाती है."  

विजय बताते हैं कि "मेरी शादी की उम्र निकल चुकी है क्योंकि मैं एक एक्टर हूं, तो जल्दी शादी करने का सवाल ही नहीं उठता. मेरी मां जब भी मुझे फोन करती हैं, तो यही पूछती हैं कि शादी कब करोगे और मैं यही कहता हूं कि अभी मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं." 

विजय और तमन्ना के रिलेशनशिप के खबरें तभी से उड़ने लगी थीं, जब दोनों का साथ में किस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. उस समय दोनों गोवा में वेकेशन पर गए हुए थे. 

विजय और तमन्ना साथ में पहली बार वेब सीरीज 'द लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आए थे. एक इंटरव्यू में तमन्ना ने बताया था कि विजय उनकी खुशी की वजह हैं और वो उनकी बहुत केयर करती हैं. इसी के साथ उन्होंने कन्फर्म कर दिया था कि वो विजय को डेट कर रही हैं. 

तमन्ना के रिलेशनशिप कन्फर्म करते ही विजय ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि उन्हें भी एक्ट्रेस के लिए फीलिंग्स हैं और वो तमन्ना को डेट कर रहे हैं. 

तमन्ना और विजय की जोड़ी को उनकी वेब सीरीज 'द लस्ट स्टोरीज 2' में दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस सीरीज में दोनों ने साथ में इंटीमेट सीन भी दिए थे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विजय जल्द ही क्राइम ड्रामा सीरीज 'कालकूट' में नजर आएंगे. वहीं तमन्ना तेलुगू फिल्म 'भोला शंकर' में दिखाई देंगी, जो अगस्त 2023 में रिलीज होगी.