वजन कम करने के चक्कर में मत छोड़ो नमक-चीनी, सबसे फ‍िट एक्टर ने दिए ट‍िप्स

4 OCT 2023

Credit: Vidyut Jamwal Instagram

जब से श्रीदेवी के निधन का सीक्रेट रिवील हुआ है. हर ओर डाइट और हेल्थ को लेकर एक बहस छिड़ गई है. एक्ट्रेस नमक तक से परहेज करती थीं.

विद्युत ने खोला सीक्रेट

ऐसे में फिगर को मेनटेन करने के लिए आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इससे जुड़े कई मिथ पर चर्चा शुरू हो गई है.

एक्टर विद्युत जामवाल ने इस झूठ से पर्दा उठाया और बताया कि नमक-चीनी पूरी तरह से छोड़ देना कितना गलत है. 

विद्युत इंडस्ट्री के सबसे फिट और हेल्दी बॉडी वाले एक्टर माने जाते हैं. वो मार्शल आर्ट्स में भी ट्रेन्ड हैं.

विद्युत बोले- अभी सुबह ही मैंने केक खाया है. ये ना बहुत मिथ्स हैं, किसी भी फिट आदमी से पूछ लो, ये नमक चीनी छोड़ने से कुछ नहीं होता.

ये सब झूठ है यार. कार्बोहाइड्रेट्स आपके दिमाग के लिए बहुत जरूरी होता है. ये खाना चाहिए. 

मैं बहुत फिट लोगों से मिलता हूं और वो बोलते हैं कि मैंने कार्ब्स बंद करा हुआ है. अगर आप कार्ब्स बंद करेंगे तो आपका दिमाग खराब हो सकता है. 

एग्रेशन, डिप्रेशन, नर्वसनेस, एंग्जायटी, ट्रैवल सिकनेस, ये सब इसी वजह से होता है. इसलिए मैं कई लोगों को बोलता हूं कि प्लीज वेट लॉस मत करो.

विद्युत बोले- अगर आप अपने आपसे खुश हैं तो रहिए. बस फिट रहिए. आपको कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए.