Snapinstaapp 448479911 958027889396377 6493233802736127013 n 1080

30 साल बाद मां-पिता का हुआ तलाक, टूटा एक्टर का दिल, बोला- मैं डिस्टर्ब...

AT SVG latest 1

10 July 2024

Credit: Social Media

Snapinstaapp 448479409 3840582852841331 2550127956279434214 n 1080

तनुज विरवानी एक फेमस एक्टर और मॉडल हैं. उन्होंने वेब सीरीज कोड एम, पॉइजन में काम किया है.

एक्टर का छलका दर्द

Snapinstaapp 448557362 1167844154405177 6270477287969006806 n 1080

तनुज इन दिनों डेटिंग रियलिटी शो Splitsvilla 15 में नजर आ रहे हैं. कम ही लोग जानते हैं कि जब वो छोटे थे तभी उनके पेरेंट्स सेपरेट हो गए थे. 

Snapinstaapp 448484438 491278823320472 3264474826399086811 n 1080

एक्टर तनुज विरवानी की मां रति अग्निहोत्री भी एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 1985 में अनिल विरवानी से शादी की थी. 

Snapinstaapp 448501945 1026615332458957 2297155028309116477 n 1080

लेकिन 2015 में दोनों ने एक दूसरे पर लीगल एक्शन लेते हुए तलाक की अर्जी डाली थी. तनुज की मां ने उनके पिता पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था. 

Snapinstaapp 448558392 479706001264453 7336220577167357508 n 1080

अब लेटेस्ट इंटरव्यू में तनुज विरवानी ने अपने पेरेंट्स के सेपरेशन पर बात की. उन्होंने कहा कि उनके मां-पिता की लड़ाई घर के बाहर पब्लिक में नहीं जानी चाहिए थी. 

Snapinstaapp 448276718 1539940093400862 8969338005818239758 n 1080

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में तनुज ने कहा- उस टाइम पर मम्मी-पापा के बीच इश्यू चल रहे थे, जो दुर्भाग्य से पब्लिक में आ गए. 

Snapinstaapp 448536830 491984173304203 4857992978035588947 n 1080

मुझे लगता है कि उन चीजों को कभी भी पब्लिक में नहीं आना चाहिए था. 

Snapinstaapp 448529101 434758876073552 7783801707879903046 n 1080

तनुज ने आगे कहा- उस समय मैं अपने 20s में था. मैंने अपने करियर में भी कुछ अचीव नहीं किया था.

Snapinstaapp 448539342 1117143476063570 4915421125320852972 n 1080

उस समय ऐसा था कि आप खुद को प्रुव करने की कोशिश करते हो और तभी ये सब हो जाता है. मेरे लिए वो काफी डिस्टर्बिंग था. लेकिन अब ठीक है. 

Snapinstaapp 448624597 431236173138795 1831953585036096680 n 1080

बता दें कि तलाक के बाद तनुज के पेरेंट्स के बीच अब दोस्ती का रिश्ता है. दोनों फैमिली संग टाइम स्पेंड करते दिखते हैं.