4 साल बाद कमबैक कर रहा एक्टर, हुआ इमोशनल, निकले आंसू, सुनील शेट्टी ने संभाला, बोला- जिंदगी में...

30 Apr 2025

Credit: Instagram

सूरज पंचोली जल्द ही फिल्म 'केसरी वीर' में नजर आने वाले हैं. ये उनकी कमबैक फिल्म है. सूरज 4 साल के लंबे गैप के बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. 

रो पड़े सूरज पंचोली

अपनी कमबैक फिल्म 'केसरी वीर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सूरज अपने मुश्किलभरे अतीत को याद करके काफी इमोशनल हो गए.

सूरज अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाए. उनकी आंखों में आंसू आ गए. सुनील शेट्टी ने सूरज को संभाला. सूरज ने कहा कि ये फिल्म उनके लिए काफी स्पेशल है. 

सूरज से जब उनके स्क्रीन से दूर रहने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा- मुझे अपनी जिंदगी में कई चीजों को क्लियर करना था. सभी को उस बारे में पता है. इसमें कुछ छिपाने जैसा नहीं है.

मैं सही फिल्म का इंतजार कर रहा था. मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई फिल्म मेरे कमबैक के लिए हो सकती थी.

बता दें कि सूरज को करियर की शुरुआत में ही गर्लफ्रेंड जिया खान की मौत के केस में अरेस्ट किया गया था. उन्हें कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था.

जिया खान ने जब सुसाइड की थी, तब वो सूरज पंचोली संग रिश्ते में थीं. सूरज को जिया की मौत की वजह माना गया था. उन्हें जेल जाना पड़ा था. 

केस की वजह से सूरज को काम मिलना बंद हो गया था. आखिरी बार वो 2021 में आई फिल्म 'टाइम टू डांस' में दिखे थे.