15 JAN 2025
Credit: Instagram
एक्टिंग को अलविदा कह चुके साहिल खान ने हाल ही में अनाउंस किया था कि उनकी पत्नी मिलेना एलेक्जेंडर ने शादी के एक साल बाद मुस्लिम धर्म को अपना लिया.
फोटो शेयर कर उन्होंने इस बात की खुशी भी जाहिर की थी. लेकिन अब ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं. साहिल की पत्नी का धर्म बदलना उन्हें रास नहीं आ रहा है.
साहिल की पत्नी यूरोप के बेलारुस की हैं. 22 साल की मिलेना से एक्टर ने 2024 में दूसरी शादी की थी, वो उनसे 26 साल छोटी हैं.
इतने वक्त बाद मिलेना के इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर साहिल पर खूब सवाल उठे, यूजर्स ने पूछा कि क्या जरूरत पड़ गई थी परिवर्तन कराने की, जब वो आपकी पत्नी है ही?
यूजर्स ने कहा- अगर वो आपसे इतना प्यार करती हैं, अगर आप उनसे सच्चा प्यार करते हैं तो क्या आप ईसाई धर्म नहीं अपना सकते थे? बिना जाने इस्लाम अपनाने का क्या फायदा?
वहीं कुछ ने साहिल के गले में क्रॉस नेकपीस को नोटिस किया और लिखा- आप उनके इस्लाम अपनाने पर खुश हैं, लेकिन खुद गले में प्रभु ईशु का क्रॉस पहना है. ये दिखावा क्यों?
हालांकि कुछ यूजर्स ने सपोर्ट करते हुए लिखा कि पत्नी ने इस्लाम कुबूल किया तो इज्जत देते हुए साहिल ने क्रॉस पहना है. इसमें क्या गलत है?
बता दें, साहिल ने पोस्ट शेयर करके लिखा था कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है ये बताते हुए कि मेरी पत्नी मिलेना ने इस्लाम धर्म को अपना लिया है. अल्लाह हमारी दुआ कुबूल करे.
साहिल की पहली शादी नॉर्वे की एक्ट्रेस निगार खान से हुई थी. लेकिन दो साल में ही दोनों का तलाक हो गया था. एक्टर अब दुबई में सेटल हैं.