पहाड़ों में तबाही, बीच में फंसा एक्टर, कट गईं सड़कें, बताया कैसा है हाल

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मनाली में भारी बारिश के बीच रुस्लान मुमताज फंस गए थे. एक्टर ने वीडियो शेयर कर शहर के हालात भी दिखाए थे.

हर ओर सैलाब...

रुस्लान मनाली में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शहर की सिचुएशन को लेकर अपडेट शेयर किया था और वहां का मंजर दिखाया.

एक्टर ने वीडियो में दिखाया था कि बाढ़ कितनी खतरनाक है और इस वजह से सड़क के साथ-साथ उसके आसपास के छोटे कंस्ट्रक्शन भी डूब गए. पीछे की सड़क भी अब नहीं रही.

साथ ही उन्होंने बताया कि, 'यह सड़क अब नहीं है. मैं सोच भी नहीं सकता था कि मैं कभी ऐसे मनाली में फंस जाउंगा. यहां नेटवर्क नहीं आता है, घर जाने का रास्ता नहीं है. 

'सड़कें ब्लॉक हैं और मैं शूटिंग भी नहीं कर पा रहा हूं. एक बहुत ही सुंदर जगह में मुश्किल समय फंसा हुआ हूं. मैं यह भी नहीं जानता कि मुझे खुश होना चाहिए, दुखी होना चाहिए, आभारी होना चाहिए'.

वैसे आपको बता दें, रुसलान दो दिन से मनाली में फंसे थे. लेकिन अब वो इस मुश्किल घड़ी से बाहर आ चुके हैं. उन्होंने नया वीडियो शेयर किया है. 

रुसलान ने बताया कि वहां बारिश रुक चुकी है, पानी भी काफी हद तक किनारे पर जा चुका है. वो वहां से बाहर निकल चुके हैं, और अब फाइनली घर जा रहे हैं. 

रुस्लान के साथ उस होटल मालिक के बच्चे भी मौजूद थे, जिनके यहां एक्टर दो दिनों से रुके थे. उन्होंने ही रुस्लान की हेल्प की. 

एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत MP3 फिल्म से की थी. वहीं आखिरी बार ये रिश्ते हैं प्यार के सीरियल में नजर आए थे. फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.