19 April, 2023 Photos: Instagram

'मिस्टर बजाज' को मिला धोखा, स्मृति ईरानी को हुई चिंता, पूछा- क्या हुआ?

रोनित रॉय का छलका दर्द

फेमस एक्टर रोनित रॉय का दिल टूटा है. वे भाई-ब्रो जैसे शब्दों से चिढ़ गए हैं. उन्होंने इंस्टा पर cryptic पोस्ट लिखा है.

ये पोस्ट किसके लिए हैं. कौन है जिसने उन्हें धोखा दिया है. इसकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन एक्टर को यूं परेशान देख फैंस सैड हैं.

इंस्टा पोस्ट में रोनित ने लिखा- भाई...ब्रो... इन शब्दों ने अपना मतलब खो दिया है. जब कोई मुझे ये शब्द कहता है तो मैं सीरियसली ले लेता हूं.

और फिर वही लोग मेरे साथ ऐसी चीज करते हैं, जो शायद मैं कभी अपने दुश्मनों के लिए भी नहीं करूं.

''इससे दुख होता है... लेकिन चलता है. यहां उनका स्तर गिर रहा है, ना कि मेरा. एक्टर ने कैप्शन में भी अपने दिल की बात लिखी है.''

वे लिखते हैं- पैसा, स्टेट्स, अगर खो जाए तो वापस पाया जा सकता है. लेकिन समय, प्यार, इज्जत, रिलेशनशिप एक बार खोते हैं तो कभी इसे वापस नहीं पाया जा सकता. 

रोनित ने तंज कसते हुए कहा, क्यों फेक होना है, जब आपको रियल रहने की जरूरत होती है. एक्टर का ये पोस्ट करना था कि उनकी करीबी स्मृति ईरानी का कमेंट आ गया.

केंद्रीय मंत्री ने रोनित से पूछा- क्या हुआ. वहीं रूपाली गांगुली ने लिखा- मैं आपको फील करती हू्ं. एक्ट्रेस ने रोनित को मूव ऑन करने और अकेले चलने की सलाह दी.

रोनित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से हैं. वे टीवी, फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आते हैं.