शादी के बाद कंगाल हुआ मशहूर एक्टर, नहीं था काम, पत्नी ने चलाया घर, बोला- मुझे कोई आपत्ति...

2 FEB 

Credit: Instagram

राम कपूर टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया में भी अपना खूब नाम कमाया है. मगर स्टारडम तक पहुंचने का सफर उनके लिए आसान नहीं था. 

राम कपूर का खुलासा

Credit: Credit name

इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए राम कपूर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. करियर की शुरुआत में एक समय ऐसा आया था जब राम कपूर के पास ना तो पैसे थे और ना ही कोई प्रोजेक्ट. मुश्किल वक्त में पत्नी ने उनका साथ दिया था. 

हाल ही में साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में राम कपूर ने बताया कि शादी के पहले 1 साल तक वो पत्नी गौतमी कपूर की कमाई पर गुजारा कर रहे थे, क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था. 

मुश्किल दिनों को याद कर राम कपूर बोले- मैं पिछले 25 सालों से एक्टर के तौर पर काम कर रहा हूं. शुरू के 10-12 साल तक मेरे करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए.

कभी काम नहीं मिला तो कभी बहुत कम पैसे मिले. जब मेरी शादी हुई थी, तो शादी के पहले एक साल तक मैं गौतमी की कमाई पर डिपेंड था, क्योंकि वो काम कर रही थीं, मगर मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे यह कहने में भी कोई आपत्ति नहीं है. 

राम कपूर ने आगे कहा- मेरे सीरियल्स अच्छा कर रहे थे. पर एक बार आपका शो खत्म हो गया तो आपको नहीं पता होता कि अगला मिलने में कितना वक्त लगेगा. कभी 6 महीने, सालभर भी लग जाता है तो कभी इससे भी ज्यादा वक्त लग जाता है. 

इसलिए उतार-चढ़ाव आते-जाते रहते हैं. 'कसम से' सीरियल के बाद मैं बड़ा नाम बन गया था. उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

राम कपूर की बात करें तो वो 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'घर एक मंदिर', 'न्याय' जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं.