एकता कपूर से पंगा लेने के बाद राम कपूर का यूटर्न- उन्हें हक है मुझे बोलने का...

20 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर राम कपूर और प्रोड्यूसर एकता कपूर के बीच काफी वक्त से अनबन चल रही है. इसकी शुरुआत तब हुई जब राम ने टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में इंटीमेट सीन्स को लेकर कमेंट किया था.

राम कपूर ने कहा ये

एकता कपूर ने राम कपूर के बयान से नाराज होकर उन्हें बातें सुनाई थीं. साथ ही उन्हें अनप्रोफेशनल बता दिया था. अब आखिरकार इस मामले पर राम कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

एनडीटीवी संग बातचीत में राम ने एकता संग लड़ाई की अफवाहों की आग में घी डालने के बजाए शांति से बात की. वो एकता कपूर के बारे में कुछ निगेटिव बोलने से भी बचे.

एक्टर ने कहा, 'वो जो चाहे कह सकती हैं लेकिन मैं एक शब्द भी नहीं कहूंगा. क्योंकि अंत में उन्होंने ही मुझे वो दिया था, जो किसी और ने नहीं दिया. उन्होंने मुझपर तब भरोसा किया जब किसी और ने नहीं किया.'

उन्होंने आगे कहा, 'और उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उन्हें मेरे करियर के अंत तक मेरे बारे में कुछ भी बोलने का हक है. '

एकता कपूर ने राम कपूर के वेट लॉस और ट्रांसफॉर्मेशन पर तंज किया था, जिसे लेकर एक्टर की पत्नी गौतमी ने एक क्रिप्टिक वीडियो शेयर की थी. जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो राम ने इसे मजाक बताया.

राम कपूर ने कहा, 'मेरी पत्नी को पता है मेरा क्या मानना है. ये सब उन्होंने मजाक में किया. आप बिल्कुल नहीं भूल सकते दूसरे ने आपके लिए क्या किया है.'

बता दें कि राम कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में रोमांटिक सीन्स करने के बाद उन्हें क्या झेलना पड़ा. उनकी बात से एकता कपूर नाराज हो गई थीं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एकता ने कहा था कि मेरे शो के बारे में इंटरव्यू दे रहे अनप्रोफेशनल एक्टर को अपना मुंह बंद रखना चाहिए. गलत जानकारी और खराब स्टोरी मेरे मुंह खोलने तक ही रहेगी. लेकिन चुप्पी में गरिमा है.'