'कैंसर से मुश्किल है पोस्टपार्टम', बेटे के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने देखे बुरे दिन, छलका दर्द

11 अप्रैल 2025 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/एपी

हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया मुन ने ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने और पोस्टपार्टम के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि पोस्टपार्टम, कैंसर की जंग से मुश्किल है.

ओलिविया ने बयां किया दर्द

ओलिविया ने नवंबर 2021 में अपने और कॉमेडियन John Mulaney के बेटे मैलकम को जन्म दिया था. सेल्फ मैगजीन संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि डिलीवरी के बाद उनका हाल बुरा था.

ओलिविया ने कहा कि प्रेग्नेंसी का वक्त उन्हें पसंद था. वो बोलीं, 'मुझे अपने बेटे को कैरी करना बहुत पसंद था. लेकिन पोस्टपार्टम दर्दनाक था.'

'मेरी आंख सुबह 4 बजे खुल जाती थी. मैं हांफती रहती थी. मेरी छाती में जकड़न रहती थी. और ये पूरा दिन चलता था. मुझे कभी-कभी एक कमरे से दूसरे में जाने के लिए जॉन का हाथ पकड़कर चलना पड़ता था.'

'मुझे लगता था कि मेरी दुनिया खत्म हो रही है. ये कोई हॉरर मूवी देखने जैसा था. सबसे खराब और डरावनी हॉरर मूवी जो आप सोच सकते हैं, मेरा शरीर वैसा महसूस कर रहा था.'

ओलिविया ने ये भी बताया कि उन्हें ब्रेस्ट मिल्क आने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कहा, 'जब आपका ब्रेस्ट मिल्क तुरंत बंद हो जाता है तो आपके हॉर्मोन ड्रॉप होने लगते हैं.'

'तब पोस्टपार्टम किसी तूफान की तरह आता है. मैंने किसी को इस बारे में नहीं बताया था. फिर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं ऊंचाई से गिर रही हूं और गिरती हूं जा रही हूं. ये कैंसर से ज्यादा मुश्किल था.'

पहली प्रेग्नेंसी में मुश्किलों का सामना करने के बाद जॉन और ओलिविया ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत सरोगेसी से किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर का सामना करने की वजह से दूसरी बार प्रेग्नेंट नहीं हो पाई थीं.