'साउथ वाले हिंदी फिल्में नहीं देखते', सलमान के बयान पर बोले नानी- फिर कैसे सुपरस्टार बन गए? 

29 Apr 2025

Credit: Instagram

फिल्म सिकंदर की रिलीज के वक्त सलमान खान का एक बयान काफी वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने साउथ और हिंदी ऑडियंस पर बात की थी.

नानी ने सलमान को दिया जवाब

सलमान का कहना था साउथ इंडियन ऑडियंस थियेटर्स में हिंदी मूवीज नहीं देखती है. वहीं हिंदी की जनता साउथ सुपरस्टार्स का दिल खोलकर स्वागत करती है.

दबंग खान के इस बयान पर अब साउथ स्टार नानी का रिएक्शन आया है. उन्होंने सलमान के बयान को खारिज किया है.

साउथ में बॉलीवुड फिल्मों को कम महत्व दिए जाने पर नानी ने कहा, हिंदी सिनेमा ऑरिजनल है. साउथ इंडस्ट्री बाद में आई. साउथ सिनेमा को जो प्यार मिल रहा है, वो हाल ही में मिला है.

लेकिन साउथ में बॉलीवुड को दशकों से प्यार मिल रहा है. अगर आप साउथ में पूछेंगे, फेवरेट हिंदी फिल्म कौन सी है?, उनके पास अमिताभ बच्चन की बचपन की यादें होंगी.

हम हमेशा हिंदी फिल्में देखते थे. अभी हर कोई साउथ की फिल्मों को पसंद कर रहा है. लेकिन हिंदी सिनेमा को हमेशा से पूरे देश में अपनाया गया है.

सलमान के बयान पर नानी ने कहा- सलमान साउथ में नहीं चले? बिना चले वो कैसे सुपरस्टार बन गए? सलमान की फिल्में साउथ में 100% चलती हैं.

हम सभी सलमान को प्यार करते हैं. हमने उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं. 'हम आपके हैं कौन' का गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' हम शादियों में चलाते थे.

नानी की बात करें तो उनकी फिल्म हिट 3 सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देगी. मूवी में उनके साथ श्रीनिधि शेट्टी भी नजर आएंगी.