3 May 2025
Credit: Instagram
साउथ सिनेमा के टैलेंटेड स्टार नागा चैतन्य ने समांथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी रचाई थी.
नागा चैतन्य और शोभिता ने हैदराबाद में 4 दिसंबर 2024 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.
अब ऐसी खबरें हैं कि शादी के 5 महीने बाद शोभिता प्रेग्नेंट हैं. कपल जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाला है.
दरअसल, शोभिता बीते काफी समय से लूज कपड़ों में दिखाई दे रही हैं. वहीं, इसी बीच शोभिता और नागा चैतन्य WAVES Summit 2025 में शामिल हुए.
इवेंट में एक्ट्रेस साड़ी में नजर आईं. उन्होंने साड़ी के पल्लू से बेली को ढका हुआ था. ऐसे में कई फैंस कयास लगाने लगे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं.
शोभिता की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मगर कपल ने अब तक प्रेग्नेंसी या बेबी प्लानिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है.
मगर नागा चैतन्य और शोभिता के करीबी फैमिली मेंबर ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का सच बताया है. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं.
ईटाइम्स संग बातचीत में कपल के फैमिली मेंबर ने कहा- शोभिता ने एंटी-फिट कपड़े पहने थे, मैटरनिटी नहीं.
यह बहुत ही हैरान करने वाला है कि कैसे कपड़ों में बदलाव करने से एक पूरी नई कहानी का जन्म हो सकता है.
बता दें कि नागा चैतन्य की पहली शादी समांथा रुथ प्रभु से 2017 में हुई थी. लेकिन 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया था.