16 APR
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान ने 'हम हैं राही प्यार के', 'जोड़ी नंबर 1', 'वेलकम' जैसी फिल्मों में काम किया हैं. वो सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म वेलकम की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया. बताया कि उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम फीस मिली थी.
फिल्मी मंत्रा मीडिया संग बातचीत में मुश्ताक का दर्द छलका. उन्होंने बताया कि एग्रीमेंट के वक्त पर 20 या 25 दिन का शूट बताया जाता है. उसी हिसाब से पेमेंट तय होता है.
लेकिन 25 दिन शूट के बाद आपसे 10 दिन और मांगे जाते हैं. फिर 15 दिन और समय बढ़ाते हैं. शूटिंग डेज एक्सटेंड होते हैं लेकिन पैसे नहीं बढ़ाए जाते.
जब उन्होंने प्रोड्यूसर से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि तुम्हें बड़ी फिल्म का हिस्सा होने पर खुश होना चाहिए. उन्होंने पैसा बढ़ाने से मना कर दिया था.
मुश्ताक ने कहा- मैंने उनसे कहा ये गलत है. पैसे नहीं बढ़ाए. जब आप डायरेक्टर की तरफ से जाते हैं, तो प्रोड्यूसर उसका फायदा उठाता है.
''अक्षय कुमार के स्टाफ को मुझसे ज्यादा पैसे मिले थे. जब हम कोई मूवी 1 लाख की फीस पर करते हैं. हमारे लिए अमाउंट फिक्स कर दिया जाता है.''
''भले ही शूट 20 दिन का हो या 25 दिन का. जबकि स्टाफ हर दिन के हिसाब से काम करता है. उसे हर दिन काम करने के पैसे दिए जाते हैं. इसलिए वो ज्यादा कमा लेते हैं.''