'मैं तुम्हें चांद के अंधेरे...', निधन से 3 महीने पहले मुकुल देव ने किया था ऐसा पोस्ट, देख इमोशनल हुए फैंस 

24 MAY 2025

Credit: Instagram

मशहूर बॉलीवुड और टीवी एक्टर मुकुल देव का बीती रात दिल्ली में निधन हो गया है. सिर्फ 54 साल की उम्र में एक्टर के यूं अचानक चले जाने से हर कोई दुखी है.

एक्टर की आखिरी पोस्ट वायरल

Credit: Credit name

मुकुल देव के साथ 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने इंडिया टुडे \आज तक संग बातचीत में बताया है कि मुकुल कुछ समय से बीमार थे.

विंदू दारा सिंह ने ये भी बताया कि मुकुल का अस्पताल में इलाज चल रहा था. वो ICU में थे. मगर 23 मई की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. 

एक्टर के निधन से फैंस और सेलेब्स को तगड़ा झटका लगा है. एक्टर की मौत की खबर सामने आते ही उनका आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके आखिरी पोस्ट का कैप्शन फैंस को इमोशनल कर रहा है.

दरअसल, मुकुल बीते लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे. उन्होंने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 26 फरवरी 2025 को किया था. आखिरी पोस्ट में एक्टर ने प्लेन से वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने आसमान का खूबसूरत नजारा दिखाया था. 

वीडियो के साथ मुकुल देव ने कैप्शन में लिखा था- अगर किसी बुरी घटना के बारे में सोचकर आपका सिर भी फटता है....तो मैं आपको चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा....

मुकुल का कैप्शन फैंस को इमोशनल कर रहा है. उनके आखिर पोस्ट पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं.

बता दें कि एक्टर विंदू दारा सिंह, मनोज बाजपेयी और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी मुकुल के निधन पर दुख जाहिर किया है. हर कोई एक्टर को नम आंखों से याद कर रहा है.