रणबीर की 'रामायण' में भगवान शिव का रोल निभाएंगे मोहित रैना? महादेव बन मिला था फेम

31 May 2025

Credit: INSTAGRAM

नितेश तिवारी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'रामायण' बना रहे हैं. जिसमें रणबीर कपूर राम के किरदार में हैं.

मोहित रैना फिर बनेंगे शिव

रामायण फिल्म में रावण के रोल में यश, सीता माता के रोल में साई पल्लवी और हनुमान के रोल में सनी देओल जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

अब जानकारी निकल कर आ रही है कि टीवी एक्टर मोहित रैना फिल्म में भगवान शिव के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे.

मोहित रैना टीवी पर भगवान शिव का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'देवो के देव महादेव' में इस किरदार से हर दर्शक के दिल में एक खास जगह बनाई थी.

मोहित रैना शिव के रोल के लिए फिल्म 'रामायण' के प्रोड्यूसर्स बातचीत कर रहे हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वो ही इस रोल को निभाएंगे.

मोहित रैना टीवी शो 'देवों के देव महादेव' के अलावा काफी फिल्में और वेब सीरीज में भी नजर आए हैं.

फिल्म 'रामायण' दो पार्ट में बन रही है. 2026 में दिवाली पर इसका पहला पार्ट रिलीज होगा. तो वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली के मौके पर रिलीज होगा.