59 का एक्टर-26 साल छोटी है पत्नी, मिला 'सबसे फिट जोड़ी' का अवॉर्ड, बोला- सोच नहीं सकते...

19 JUNE 2025

Credit: Instagram

59 साल के मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन को देखते ही सबके मन में एक ही ख्याल आता है कि वो कितने फिट हैं. 

फिट हैं मिलिंद-अंकिता

अब उनके साथ उनकी 26 साल छोटी पत्नी अंकिता कोंवर भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. कपल को सबसे फिट जोड़ी का अवॉर्ड जो मिला है. 

मिलिंद ने फोटोज इंस्टा पर शेयर कीं और बताया कि इस अवॉर्ड को पाकर कितना अच्छा फील कर रहे हैं. साथ ही कहा कि लोगों की सोच बदल रही है. 

मिलिंद ने लिखा- साल की सबसे फिट जोड़ी का अवॉर्ड. 15 साल पहले तो ऐसे किसी कैटेगरी की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी किसी बड़े अवॉर्ड शो में. 

ये दिखाता है कि इंडिया में फिटनेस को लेकर सोच कितनी तेजी से बदल रही है. हम वाकई शानदार तरक्की कर रहे हैं. और मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरा पार्टनर इतना फिट और हेल्दी है.

मिलिंद के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं. 

यूजर्स लिख रहे हैं कि फिट होना ही सबसे बेस्ट है. आप इसे डिजर्व भी करते हैं. वहीं कुछ ने लिखा- उम्र का इतना फासला होने के बावजूद दोनों बहुत कम्पैटिबल लगते हैं. 

मिलिंद और अंकिता अक्सर ट्रेक पर साथ जाते हैं और नए-नए रिकॉर्ड्स कायम करते हैं. वो पहाड़ चढ़ते हैं तो कभी साथ में स्कूबा डाइविंग करते दिखते हैं.

बता दें, मिलिंद और अंकिता ने 2018 में शादी की थी. एक्टर की इससे पहले  Mylene Jampanoi से 2006 में शादी हुई थी लेकिन 3 साल में ही तलाक भी हो गया था.