170 करोड़ का मालिक है ये एक्टर? नेटवर्थ पर बोले- मैं अभी भी अकाउंट में पैसे नहीं हैं

24 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर मनोज बाजपेयी इस समय बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में से एक हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के कायल हैं. 

मनोज ने बताया सच

एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि मनोज की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है. जिसे उन्होंने गलत बताया है.

हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने बताया, 'मैने जब सुना कि मेरी नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है, तो मुझे हंसी आ गई. जिस तरह का काम मैं करता हूं उसमें इतने पैसे कमाना मुमकिन ही नहीं है.'

मनोज बताते हैं कि 'मैंने अलीगढ़ और भोंसले जैसी फिल्में की हैं, जिसमें मुझे इतने ज्यादा पैसे नहीं मिले. मैं अभी भी पैसे कमाने के लिए मेहनत कर रहा हूं. ऐसी रिपोर्ट्स पढ़ने के बाद मैं आशा करता हूं कि प्रोड्यूसर्स मेरी सैलरी बढ़ा दें.'

मनोज ने ये भी कहा, 'वो रिपोर्ट पढ़ने के बाद मैं हंसने लगा और सोचने लगा कि काश ऐसा हो जाता, तो मैं कहीं दूर चला जाता और लाइफ में मजे करता.'

मनोज से पूछा गया कि क्या वो कोई भी प्रोजेक्ट साइन करते वक्त पैसे को प्राथमिकता देते हैं, तो उन्होंने बताया, 'ऐसे विचार मेरे दिमाग में नहीं आते. अगर मेरी सोच इस तरह की होती, तो मैं 25 साल पहले ही ये कर चुका होता.'

मनोज ने बताया कि 'मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है. मैं सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं कर सकता. मेरे लिए मेरा काम ज्यादा जरूरी है ना कि पैसा. मैं अपने दर्शकों से यही चाहता हूं कि मुझे उनका प्यार मिलता रहे.'

मनोज का कहना है कि 'अब मुझे सफलता, असफलता और रिजेक्शन से डर नहीं लगता. मुझे मेरी टीम को देखकर खुशी होती है और मैं अपनी हर सक्सेस को उनके साथ मिलकर सेलिब्रेट करता हूं. मैं अपने पास्ट में क्या हुआ इसके बारे में नहीं सोचता.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मनोज को हाल ही में वेब सीरीज 'एक बंदा काफी है' में देखा गया था, जो बहुत सफल रही. इसके अलावा वो जल्द ही उनकी चर्चित सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगे.