4 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़े हुए पलक सिधवानी को कुछ ही दिन हुए हैं और मेकर्स ने सोनू भिड़े का किरदार निभाने के लिए नई एक्ट्रेस भी ढूंढ ली है.
सोनू भिड़े का किरदार एक्ट्रेस पलक सिधवानी पिछले कुछ सालों से निभा रही थीं. अब उनके जाने के बाद एक्ट्रेस और मॉडल खुशी माली इस पॉपुलर किरदार को निभाने वाली हैं.
खुशी माली पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी शो 'साझा सिंदूर' में काम किया है. इस शो में उनके साथ एक्ट्रेस स्तुति विंकले नजर आ रही हैं.
खुशी माली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाली जाए तो वो काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज में नजर आती हैं. उनके वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक सभी लुक एक से बढ़कर एक हैं.
इसके अलावा एक्टिंग और एक्सपेरिमेंटिंग को लेकर उनका प्यार भी साफ देखा जा सकता है. कभी हीरामंडी की तवायफ तो कभी कृष्णदासी के रूप में उन्होंने वीडियो शेयर किए हुए हैं.
उन्होंने अपने ऑडिशन की वीडियो भी शेयर की हुई है. इसमें खुशी के एकदम अलग अंदाज को देखा जा सकता है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में काम करने को लेकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं.
उन्होंने कहा, 'सोनू का रोल करना दिलचस्प होगा, क्योंकि उनमें कई खूबियां हैं. तारक मेहता का हिस्सा बनना मेरे लिए एक आशीर्वाद और खास मौके की तरह है. मैं अपने रोल के जरिए जनता से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं.'
अब देखना होगा कि चुलबुली और स्टाइलिश खुशी माली, सोनू भिड़े के किरदार में क्या कमाल करती हैं. क्या वो दर्शकों के दिल में जगह बना पाएंगी.