30 Jan 2023
Source - instagram
29 साल छोटी पत्नी संग रोमांटिक हुआ एक्टर, चौथी शादी के रहे खूब चर्चे
कबीर बेदी ने की चार शादियां
अभिनेता कबीर बेदी भले ही 74 साल की उम्र पार कर गए हों, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर अब भी सुर्खियां बटोर ही लेते हैं.
शादियों और बीवी को लेकर चर्चा में रहने वाले कबीर बेदी की फोटो हाल ही में एक बार फिर वायरल होने लगी.
जब स्टारडस्ट की 50वीं एनिवर्सरी इवेंट पर कबीर को इंडियन जेम और ग्लोबल सिनेमा के अवॉर्ड से नवाजा गया.
स्टारडस्ट के इस इवेंट में कबीर बेदी अपनी चौथी पत्नी परवीन दोसांझ के साथ पहुंचे थे.
अवॉर्ड शो के दौरान अपने से 29 साल छोटी पत्नी परवीन के साथ कबीर रोमांटिक अंदाज में नजर आए.
कबीर कभी परवीन को हग करते दिखे तो कभी हाथ पकड़ कर पैपराजी को पोज करते दिखे.
कबीर बेदी की चौथी शादी को लगभग सात साल हो चुके हैं. परवीन के साथ जुड़ा ये नया रिश्ता उस वक्त भी खूब चर्चा में आया था.
परवीन 41 साल की हैं. उनकी उम्र कबीर की बेटी पूजा बेदी से भी कम है.
कबीर को काफी ट्रोल भी किया गया, लेकिन एक्टर ने कभी दुनिया की परवाह नहीं की है. हमेशा अपने दिल की सुनी है.