31 July 2025
PHOTO: Instagram @jay_thakkar1524
एक्टर-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जय ठक्कर जब भी स्क्रीन पर आते हैं, दर्शकों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान छोड़ जाते हैं.
PHOTO: Instagram @jay_thakkar1524
पर अब उन्होंने एक ऐसी बात शेयर की है, जिसे सुनकर उनके कई चाहने वालों का दिल टूटने वाला है.
PHOTO: Instagram @jay_thakkar1524
Digital Commentary संग बातचीत में उन्होंने बताया कि वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के किरदार के लिए फाइनल हुए थे. लेकिन शो उनके हाथ से निकल गया.
PHOTO: Instagram @jay_thakkar1524
वो कहते हैं- एक शो था तारक मेहता का उल्टा चश्मा, उसमें असित मोदी सर के साथ बहुत पहले हमारी मीटिंग हुई थी. जब शो बना ही नहीं था.
PHOTO: Instagram @jay_thakkar1524
'पहले ऑडिशन हुआ और फिर मैं शॉर्ट लिस्ट हुआ. फिर टप्पू के कैरेक्टर के लिए एग्रीमेंट साइन हुआ.'
PHOTO: Instagram @jay_thakkar1524
'लेकिन हुआ ये कि जो बीच में कोऑर्डिनेटर थे, उन्होंने बोल दिया कि जय इस बजट में काम नहीं कर सकता. इस छोटे बजट में वो मुझे क्या ही कमीशन देगा.'
PHOTO: Instagram @jay_thakkar1524
'वो मौका हाथ से चला गया. मुझे बहुत बुरा लगा. हमने बाद में उसे बोला कि भाई ऐसा क्यों किया. पैसे की वजह से दुनिया खत्म हो रही है. पैसे चाहिए थे, तो हमसे मांग लेते.' इस तरह जय के हाथ से शो निकला गया.
PHOTO: Instagram @jay_thakkar1524