9 June 2024
Credit: Social Media
आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अपने इंटरव्यूज को लेकर वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
इमरान आए दिन अपने इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे कर रहे हैं. अब उन्होंने बताया है कि तलाक का उनपर कितना गहरा असर हुआ था.
दरअसल, इमरान खान ने साल 2011 में अवंतिका मलिक से शादी रचाई थी. लेकिन 8 साल बाद 2019 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
इमरान ने कहा कि तलाक के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे. उन्हें बेड से उठकर ब्रश करना भी बड़ा काम लगता था.
Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में इमरान बोले- मैं जब 2019 में पत्नी से अलग हुआ, उस वक्त मैं इमोशनली और फिजिकली काफी वीक था.
उठकर ब्रश करना और नहाना भी मुझे बहुत बड़ा काम लगता था. मुझे नहीं पता था कि क्या मैं ये कर पाऊंगा.
मैं खुद को बेड से भी बाहर नहीं निकाल पाता था. मैं पायजामा में रहता था. मैंने दरवाजे पर लगी बेल भी बंद कर दी थी. घर में बंद होकर मैं अकेले उदासी की जिंदगी जीता था.
मेरे ऊपर बेटी की जिम्मेदारी भी थी. हमने बेटी की कस्टडी डिवाइड की थी. गुरुवार से रविवार तक मेरी बेटी मेरे साथ रहती थी.
जब बेटी मेरे साथ होती थी, तब मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता था कि मैं कितना कमजोर फील कर रहा हूं. बस लगता था कि सबकुछ करना है.
इमरान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो तलाक के बाद उन्हें लेखा वॉशिंगटन में नया प्यार मिल गया है. बीते दिनों इमरान, लेखा संग अपने रिश्ते को कंफर्म भी कर चुके हैं.
इमरान की बात करें तो ऐसी चर्चा है कि वो जल्द ही फिल्मों में कमबैक कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अभी अपना कोई प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया.