15 दिन से अस्पताल में भर्ती एक्टर, बिगड़ी हालत-मुरझाया चेहरा, बोला- अलार्मिग स्टेज पर था...

1 APR 2025

Credit: Instagram

यारियां फिल्म फेम एक्टर हिमांश कोहली बीमार चल रहे हैं. वो अस्पताल में हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है. 

अस्पताल में एडमिट हिमांश 

वीडियो में हिमांश अस्पताल के बेड पर बैठे, अपना हाल बयां करते दिखे. वो बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो पिछले 15 दिनों से बीमार हैं. 

हिमांश बोले- खराब सेहत की वजह से पिछले 15 दिनों से बिल्कुल गायब हो गया था. ये बहुत मुश्किल दिन रहे हैं. लेकिन मेरे अपनों ने मेरा बहुत साथ दिया. 

बीच में मैं मेंटली भी बहुत वीक महसूस कर रहा था, आज थोड़ा ठीक फील कर रहा हूं इसलिए बात कर पा रहा हूं. मैं किसी के सामने लाचार या बेबस नहीं बनना चाह रहा था. 

मेरे डॉक्टर्स ने बहुत ख्याल रखा, लेकिन इस बीच ये जरूर सीख लिया कि अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें. ये प्रायोरिटी होनी चाहिए. 

हिमांश ने आगे कहा कि बहुत लोगों ने मुझे पर्सनली बहुत अच्छा फील कराया, उनका शुक्रगुजार हूं. मैं जल्द ही काम पर वापस लौटूंगा. 

इस बीच मैं काफी लड़ा हूं, लेकिन अब जल्दी रिकवर करूंगा. आप सबके प्यार और दुआ से, कहीं न कहीं भरोसा था कि महादेव सब अच्छा करेंगे. 

हिमांश ने ये तो नहीं बताया कि आखिर उन्हें हुआ क्या था लेकिन ये कहा कि जो हुआ अच्छे के लिए हुआ, मैं एक अलार्मिंग स्टेज पर था, तब रिएलाइज हुआ कि हेल्थ को इग्नोर नहीं करना था.

बता दें, हिमांश ने नवंबर 2024 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अरेंज मैरिज की थी. वो सिंगर नेहा कक्कड़ संग रिलेशन में रह चुके हैं.