28 MAR 2024
Credit: Youtube Grabs
हर्ष छाया की पहली शादी शेफाली शाह से साल 1994 में हुई थी. ये रिश्ता 6 साल ही चल सका फिर दोनों का तलाक हो गया.
हर्ष ने 2003 में सुनीता सेनगुप्ता से दूसरी शादी की तो वहीं शेफाली को विपुल अमृतलाल शाह जीवनसाथी के रूप में मिले.
अब दोनों अपनी अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं. लेकिन उस वक्त ये तलाक आसान नहीं था. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में हर्ष ने इसका जिक्र किया.
हर्ष और शेफाली ने हसरतें सीरियल में साथ काम किया था. हर्ष ने कहा कि हालांकि ये बहुत पुरानी बात हो चुकी है. इसे 20 से 25 साल हो गए हैं. हमारी बात नहीं होती.
ये एक बंद चैप्टर है मेरे लिए. हम दोस्त नहीं थे. मुझे उससे बात करने में कोई प्रॉब्लम भी नहीं थी तो हम आगे बढ़े. लेकिन मैं कंफर्टेबल नहीं हो सका.
ये दर्दभरा था. ये अलगाव मेरे लिए अचानक तो नहीं हुआ था. मैंने देखा था कि ये आ रहा है और करीब 8 महीनों से प्रॉब्लम्स चल रही थीं.
मैंने बहुत कुछ ऑब्जर्व किया. मैंने इसे दो तरह से देखा, एक प्यार होने वाला पार्ट दूसरा शादी होने वाला और दोनों पार्ट अलग हो चुके थे. ना प्यार था ना शादी बच रही थी.
हर्ष ने कबूल करते हुए कहा कि उन दिनों वो काफी परेशान भी रहे, काम में भी मन नहीं लगा. इस तलाक से वो टूट गए थे.
उनके लिए वो बहुत कठिन समय था. एक्टर ने बताया कि उन्हें इस तलाक से बाहर आने में करीब 6 महीने लगे लेकिन वो इससे बाहर आए.