गोली लगने के बाद गोविंदा का कैसा है हाल? पैरों में दिखी दिक्कत, फैंस परेशान 

20 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

महाराष्ट्र में जोर शोर से वोटिंग हुई. सेलेब्स समेत सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलकर अपने पसंदीदा नेता को चुनने के लिए वोट डालने निकले.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव

मुंबई में भी कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपना वोट डाला, और सभी से वोट डालने की अपील भी की. इस बीच सुपरस्टार गोविंदा भी वोट डालने पहुंचे.

गोविंदा वोट डालने पोलिंग बूथ की तरफ जाते हुए दिखे जहां वो थोड़ा लंगड़ाकर चलते हुए दिखाई दे रहे थे. बता दें, कुछ समय पहले ही उनके पैर पर गोली भी लगी थी.

गोविंदा जब वोट डालकर वहां से बाहर निकले, तो वो वहां मौजूद पैपराजी के पास भी गए. उन्होंने भी गोविंदा की सेहत का हाल चाल लिया जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सब अच्छा है.'

गोविंदा इस दौरान काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे थे. जब एक पैपराजी ने उन्हें उनके घर के नाम 'चीची' से पुकारा, तो उन्होंने इसका जवाब बड़े मजेदार अंदाज में दिया. उन्होंने कहा, 'अरे काहे चिचिया रहे हो.'

गोविंदा की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी. पिछले एक महीने में वो बड़े मुश्किल दौर से गुजरे हैं. अक्टूबर में उनके पैर पर गलती से गोली लगी थी जिसके कारण वो हॉस्पिटल में भी भरती रहे थे.

कुछ दिनों पहले भी गोविंदा की तबीयत एक चुनावी रैली के दौरान खराब हो गई थी. वो महाराष्ट्र के जलगांव में महायुति के लिए रैली कर रहे थे जो बीच में ही रोकनी पड़ गई थी.

अब 'हीरो नंबर 1' गोविंदा ने खुद अपनी सेहत का अपडेट दे दिया है जिसके बाद उम्मीद है कि उनके फैंस एक राहत की सांस जरूर लेंगे.