9 May 2025
Credit: Instagram
एक्टर गौरव चौपड़ा के फैंस के लिए गुडन्यूज है. गौरव 5 साल के लंबे गैप के बाद टीवी पर अपना कमबैक करने जा रहे हैं.
गौरव चौपड़ा टीवी के जाने-माने एक्टर हैं. लेकिन पिछले 5 साल से वो टीवी से दूर थे. फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे थे. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ. गौरव टीवी पर धमाका करने के लिए फिर से तैयार हैं.
गौरव गुप्ता टीवी शो 'पुष्पा इंपॉसिबल' में दिखाई देंगे. वो शो में लॉ प्रोफेसर राजवीर शास्त्री के रोल में दिखाई देंगे.
गौरव चोपड़ा ने अपने कमबैक और राजवीर के रोल को लेकर बातचीत की. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा- मैंने जब पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे राजवीर का किरदार काफी पसंद आया.
राजवीर एक प्रतिभाशाली इंसान है, जो अंदर से टूटा हुआ है. लेकिन वो शार्प है. हर चीज सहने के बावजूद वो एक अच्छा इंसान है.
हालांकि, उसकी जर्नी काफी दर्दभरी है, जो सच्ची लगती है. एक एक्टर के तौर पर मैं ऐसे रोल्स के लिए जीता हूं, जो मुझे चैलेंज करते हैं. जिन रोल्स में काफी लेयर्स होती हैं और ह्यूमन इमोशन्स को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है.
गौरव ने आगे कहा- मैं मेकर्स का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इतने पावरफुल रोल के लिए मुझपर भरोसा किया.
गौरव चौपड़ा की बात करें तो वो 'उतरन', 'साड्डा हक', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' जैसे शोज में दिखाई दे चुके हैं. उन्होंने अल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'फोरप्ले' और 'लव लस्ट एंड कन्फ्यूजन' में भी काम किया है.