22 March, 2023 Credit- Instagram

कसौटी की प्रेरणा दुबई में हुईं श‍िफ्ट, बताया क्यों छोड़ दिया मुंबई? 

एरिका ने बताई फैसले की वजह 

कसौटी की प्रेरणा एरिका फर्नांडिस टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन उनके बारे में चौंका देने वाली खबर आ रही है. 

एरिका फर्नांडिस अब तक मुंबई में रहती थीं लेकिन उन्होंने अब दुबई में श‍िफ्ट होने का प्लान फाइनल कर लिया है. 

एरिका का कहना है कि मुझे जीवन में आगे बढ़ना है. इंडिया में काम करने के लिए हमेशा तैयार हूं. 

लेकिन मेरे लिए ये जरूरी है कि जीवन में बेहतर क्या किया. एरिका इन दिनों दुबई में हैं. 

वहां के dinning in the sky में एरिका ने स्पेशल डिनर किया. एरिका ने बताया कि यहां एंट्री के लिए उन्हें पासपोर्ट भी मिला था. 

दोस्तों के साथ एरिका की दुबई की वेकेशन के फोटोज काफी शानदार हैं. उम्मीद है कि एरिका जल्द नए शो में दिखाई देंगी. 

एरिका बीते दिनों एक गाने इश्क हुआ में नजर आई थीं. इसे वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया था.