8 July 2025
Credit: @WorldOfRamayana Instagram
रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायणम्' का पहला लुक रिलीज हो गया है. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी लेकिन लोगों के बीच इसका जबरदस्त बज बना हुआ है.
Credit: @WorldOfRamayana Instagram
कुछ दिने पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट ग्लिंप्स शेयर किया था. जिसमें फिल्म की लीड कास्ट का भी ऐलान किया गया था.
Credit: @WorldOfRamayana Instagram
वैसे तो हर दिन फिल्म की कास्ट को लेकर नए-नए खुलासे होते रहते हैं. ये भी खबरें सामने आई थी कि 'रामायणम्' में कुंभकर्ण का किरदार बॉबी देओल प्ले करेंगे.
Credit: @WorldOfRamayana Instagram
लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें इन रिपोर्ट्स को नकार दिया है कि फिल्म में बॉबी देओल भी होंगे.
Credit: @iambobbydeol Instagram
दरअसल बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बॉबी देओल फिल्म 'रामायणम्' का हिस्सा नहीं हैं. एक्टर फिल्म में कोई रोल नहीं निभा रहे हैं. अब ये खबर जान एक्टर के फैंस काफी निराश हो गए हैं.
Credit: @iambobbydeol Instagram
बता दें कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रामायणम्' में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, सनी देओल और रवि दुबे जैसे स्टार्स हैं.
फिल्म दो पार्ट में बन रही है. इसका पहला पार्ट 2026 दिवाली और दूसरा पार्ट 2027 दिवाली पर रिलीज किया जाएगा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल इन दिनों फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1' को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं.
Credit: @iambobbydeol Instagram