17 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ एक्टर बाला एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. बाला पर उनकी एक्स वाइफ डॉ. एलिजाबेथ उदयन ने शोषण और रेप जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इसका जवाब देने पर एक्टर खरी-खरी सुन रहे हैं.
जवाब में बाला ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी चौथी पत्नी कोकिला को एलिजाबेथ और उनका परिवार अकेला छोड़ दे.
इस वीडियो में बाला मलयालम भाषा में कह रहे हैं कि उन्होंने एलिजाबेथ से प्यार किया और उनकी दिल से इज्जत करते हैं. लेकिन एलिजाबेथ को मेडिकल अटेंशन की जरूरत है, न ही सोशल मीडिया अटेंशन की.
बाला ने कहा कि अगर किसी को डिप्रेशन है तो वो अपनी बीमारी का इस्तेमाल ऐसे करेगा. यूट्यूब पर खुद को लेकर 'झूठ' फैलाने वालों को बाला ने मानहानि का केस करने की धमकी दी. साथ ही रेप के आरोप को भी झुठला दिया.
बाला की इस बात को सुनने के बाद एलिजाबेथ उदयन के सपोर्टर्स ने बाला को खरी-खरी सुनानी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए तुम्हें.'
दूसरे ने लिखा, 'एलिजाबेथ को मेडिकल हेल्प की जरूरत है? ये तुम्हारे दिए ट्रॉमा की वजह से है. वो जो कर सकती है कर रही है. लेकिन तुम्हें हमेशा मीडिया की अटेंशन चाहिए होती है.'
एक और यूजर ने लिखा, 'डिप्रेशन का मतलब ये नहीं है कि वो अपने सहे दर्द और शोषण का खुलासा नहीं कर सकती. अब तुम आ गए हो लोगों को बहकाने की वो मानसिक रूप से सही नहीं है. बेहूदा.'
इससे पहले बाला की चौथी पत्नी कोकिला ने एलिजाबेथ के इल्जामों पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि 'अपने डॉक्टर पति पर ध्यान दो और मेरे पति को तंग करना बंद कर दो.'