साउथ इंडियन एक्टर बबलू पृथ्वीराज के 23 साल की मलेशियन लड़की से शादी की चर्चा है.
56 साल के बबलू की 33 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग शादी की खबर आग की तरह फैली है.
बबलू पृथ्वीराज शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी का नाम बीना है. 1994 में उनकी शादी हुई थी. दोनों का एक बेटा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबलू की बीना संग शादी सही नहीं चल रही थी. बेटे के हेल्थ इश्यूज की वजह से वे तनाव में थे.
खबरें हैं बबलू और बीना अलग हो चुके हैं. पहली शादी टूटने की एक्टर ने पुष्टि नहीं की है.
बबलू तमिल फिल्मों और शोज का जाना माना नाम हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर शुरू किया था.
बबलू पृथ्वीराज 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आए हैं.
वे फिटनेस फ्रीक हैं. 56 साल में जैसे बबलू ने फिटनेस को मेंटेन किया है वो काबिलेतारीफ है.