'जल रहा हूं', नम आंखें...जुबान पर दर्द, कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिसके गम में इरफान के बेटे?

30 APR 2024

Credit: Instagram

दिवंगत दिग्गज एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान से आजकल हर फैन यही पूछ रहा है कि उनके साथ सब कुछ ठीक तो है?

ठीक तो हैं बाबिल?

दरअसल बाबिल पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे पोस्ट कर रहे हैं जिससे वो दुखी लग रहे हैं. फैंस को अब चिंता सताने लगी है. 

बाबिल ने हाल ही में कुछ फोटोज पोस्ट कर एक लंबी सी कविता लिखी, जहां उन्होंने एक मिस्ट्री गर्ल का जिक्र किया. 

इस तस्वीर में उनकी आंखें नम दिख रही हैं. चेहरे पर उदासी छाई है, और जुबान पर दर्द के अलावा और कुछ नहीं है. 

आगे की तस्वीरों मे एक लड़की भी है, जिसकी पहचान छुपाई गई है. कैप पहने हुए उस मिस्ट्री गर्ल को यूजर्स जानने की कोशिश कर रहे हैं.

बाबिल ने कविता उस मिस्ट्री गर्ल को डेडिकेट किया और लिखा- जल रहा हूं...मैंने अपना दर्द एक दवाई में मिलाया था, जिसके बाद तुम मिली. 

बाबिल का ये पोस्ट पढ़ फैंस को चिंता सताने लगी है. उन्होंने लिखा- क्या हुआ भाई, सब ठीक तो है. इतने डिप्रेशन वाले पोस्ट क्यों कर रहे हो?

इससे पहले बाबिल ने पिता इरफान को याद कर कई पोस्ट लिखे थे, जहां वो खुद को जिंदगी के आगे हारा हुआ बता रहे थे. 

लेकिन बाद में एक और पोस्ट में हार ना मानने का जिक्र करते हुए लिखा था कि आपने मुझे उम्मीद ना खोना और हार ना मानना सिखाया था. मैं हमेशा लडू़ंगा बाबा.

बाबिल के लगातार आ रहे ऐसे पोस्ट ने सभी को सोच में डाल दिया है, लेकिन सच तो सिर्फ एक्टर खुद ही बता सकते हैं.