28 Apr 2025
Credit: Instagram
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है. लोगों के मन में गुस्सा और आक्रोश भी है.
वहीं, आतंकी हमले के बाद लोग कश्मीर जाने से बच रहे हैं. कश्मीर के होटलों की बुकिंग्स धड़ल्ले से कैंसिल हो रही हैं.
ऐसे में लोगों के डर को दूर करने और फिर से कश्मीर की रौनक बढ़ाने के लिए मशहूर एक्टर अतुल कुलकर्णी ने एक खूबसूरत पहल की है. उन्होंने लोगों से कश्मीर जाने की अपील की है.
भयानक आतंकी हमले के बाद एक्टर खुद भी इन दिनों कश्मीर गए हुए हैं. उन्होंने पहलगाम और बाकी पर्यटक जगहों पर घूमते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं और देशवासियों से कश्मीर घूमने का आग्रह किया.
एक तस्वीर में एक्टर पहलगाम की हसीन वादियों में सुकून के पल बिताते दिखे. अतुल कुलकर्णी ने हमले के बाद वाले कश्मीर का हाल भी दिखाया.
एक्टर ने मुंबई से श्रीनगर जाने वाली खाली फ्लाइट की तस्वीरें भी दिखाईं, जो पहले कश्मीर जाने वाले पर्यटकों से भरी हुई होती थीं, लेकिन हमले के बाद खाली पड़ी हैं. एक्टर ने कहा- हमें इन्हें फिर से भरना है. आतंक को हराना है.
अतुल कुलकर्णी ने पहलगाम के रहने वाले लोगों से भी मुलाकात की, जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ये लोग भी हमारी तरह शॉक्ड और दुखी हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी गलियां फिर से पर्यटकों से भरेंगी.
एक्टर ने कश्मीर की हसीन वादियों की झलक भी दिखाई. तस्वीरों में कश्मीर काफी सूना दिखा. आसपास सिर्फ चंद ही लोग दिखाई दिए. एक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा- चलो कश्मीर चलें.