29 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर ने पी रसगुल्ले वाली चाय, यूजर्स हैरान, बोले- ये क्या कर दिया
रसगुल्ला चाय ट्राय की?
एक्टर आशीष विद्यार्थी इन दिनों अपने व्लॉग वीडियो के जरिए फैंस की तारीफें बटोर रहे हैं.
आशीष जहां भी जाते हैं, वहां का एक वीडियो जरूर बना लेते हैं. उनके वीडियोज को काफी पसंद भी किया जाता है.
कोलकाता में आशीष ने एक अलग ही तरह की चाय ट्राय की जिसे आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा.
आशीष ने चुमुके चोमोक का स्वाद चखा. ये एक तरह की चाय होती है, जिसमें रसगुल्ला मिला के दिया जाता है.
सुनने में अजीब लगा होगा ना? आशीष को भी लगा, लेकिन जब बाद में उन्होंने इस चाय को ट्राय किया तो उन्हें भी काफी पसंद आई.
Heading 3
आशीष ने कहा इस चाय का टेस्ट बिल्कुल वैसा है जैसे आप चाय-ब्रेड खाते हैं, लेकिन क्योंकि ये छेना है, तो ये उससे भी बेहतर लग रहा है.
आशीष के इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. चाय के शौकीनों को उनकी फेवरेट चीज से खिलवाड़ पसंद नहीं आ रहा है.
कमेंट कर के यूजर्स इसे घोर अपराध बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स आशीष पर भरोसा जताकर कह रहे हैं कि आपने कहा है तो अच्छा ही होगा.
तो आप कब ट्राय कर रहे हैं ये यूनीक चाय? आशीष ने अपने पोस्ट में इसका पता भी मेंशन किया है.
ये भी देखें
शापित था राजेश खन्ना का 225 करोड़ का बंगला, तीन सितारों के करियर हुए खराब
गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में फंसा था एक्टर, चौपट हुआ करियर, 4 साल बाद कर रहा कमबैक
शादी में आई थीं मुश्किलें, खुद को अकेली महसूस करती थीं माधुरी, छलका एक्ट्रेस का दर्द
बेटे वायु को गोद में लेकर सोनम ने किया वर्कआउट, यूजर्स बोले- जल्दी बड़ा हो गया